यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में चकबन्दी आयुक्त जी०एस० नवीन कुमार ने तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी (वर्तमान में संत कबीर नगर) प्रभाकर को सेवा से पदच्युति कर दिया गया है। प्रभाकर पर आरोप है कि उन्होंने उपजिलाधिकारी का आदेश निरस्त कर ग्रामसभा की मूल्यवान भूमि को क्षति कारित कर निजी काश्तकारों को लाभ दिया था।
जी एस नवीन कुमार ने बताया कि ग्राम-बिसौला, परगना हस्तिनापुर, तहसील-मवाना, जिला-मेरठ एवं ग्राम फिरोजपुर, परगना किठौर, तहसील- मवाना, जिला-मेरठ में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत कृत अनियमितताओं की जांच समिति गठित कर करायी गयी। जांच समिति की संस्तुति के अनुसार ग्राम बिसौला व फिरोजपुर में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत कृत अनियमितताओं के लिये दोषी अधिकारियों / कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने एवं ग्रामसभा की ऐसी भूमि, जिस पर चकबन्दी अधिकारी द्वारा निजी व्यक्तियों को स्वत्व प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक चकबन्दी विभाग में कुल 22 चकबन्दी प्राधिकारियों को निलम्बित कर 04 चकबन्दी अधिकारी को पदच्युति व 01 चकबन्दी अधिकारी को उसके मूल पद पर प्रत्यावर्तित करते हुये 40 अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।