अजय मिश्रा की बर्खास्तगी तक हमारा विरोध जारी रहेगा: अजय कुमार लल्लू
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
केंद्रीय मंत्री एवं लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी Ajay Mishra Teni की बर्खास्तगी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया। लखनऊ में विधान भवन के सामने कांग्रेस के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं विधान मंडल दल की नेता अराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इसके अलावा अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला। इस मौके पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, हमारा विरोध जारी रहेगा।

उधर, विधान भवन परिसर में समाजवादी पार्टी के विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री टेनी के विरोध में प्रदर्शन किया और इस्तीफा की मांग की।
पढ़ते रहिए www.up80.online लखीमपुर कांड: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पत्रकारों से की बदसलूकी, कहा-चोर

