यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अरविंद कुमार शर्मा के बाद पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के एक और नौकरशाह अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कवायद शुरू कर दिए हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा CS Durga Shankar Mishra 2024 में Loksabha election बलिया, मऊ अथवा देवरिया जनपद के किसी लोकसभा सीट से जोर आजमाइश कर सकते हैं।
नवभारत टाईम्स के संपादक वरिष्ठ पत्रकार नदीम सोशल मीडिया पर लिखते हैं,
“UP के “चीफ़ साहब” का सेवा विस्तार दिसंबर तक है। इधर वह अपने गृह ज़िले को लेकर सक्रिय देखे जा रहे हैं। कभी वो प्राइमरी में पढ़ाने वाले अपने शिक्षक के साथ फोटो शेयर करते है और कभी गृह ज़िले से बोर्ड एग्जाम की टॉपर के परिवार पर ट्वीट करते हैं। कहीं यह सब “24” की तैयारी तो नहीं?”
बता दें कि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा मूलत: मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव के रहने वाले हैं। आजकल बलिया जनपद से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से दुर्गा शंकर मिश्रा की नजदीकियां भी चर्चा में हैं।
हालांकि मऊ जनपद की सामाजिक समीकरण पर नजर डालें तो यहां पर राजभर, चौहान, मुस्लिम, यादव व भूमिहार बिरादरी की सर्वाधिक आबादी है। इसके अलावा पटेल व ब्राह्मण समाज भी यहां पर मजबूत स्थिति में है। यहां की चर्चित लोकसभा सीट घोसी से भूमिहार बिरादरी के अलावा चौहान व राजभर समाज के नेताओं ने सर्वाधिक प्रतिनिधित्व किया। चूंकि पड़ोसी जनपद देवरिया की राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें तो विधानसभा से लेकर लोकसभा तक ब्राह्मण समाज की मजबूत उपस्थिति है।
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा AK Sharma ने वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे और अब योगी कैबिनेट के कद्दावर मंत्रियों में शामिल हैं। एके शर्मा मऊ Mau जनपद के रहने वाले हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online मऊ की इस बेटी की प्रतिभा से प्रभावित हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा