यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बिजली के बकाया बिल की वसूली को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। बकाया वसूली मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में लापरवाही बरतने वाले चीफ इंजीनियर को चेतावनी दी गई है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज के अधीक्षण अभियंता को हटा दिया गया है।
कॉरपोरेशन ने एक मुख्य अभियंता सहित 10 को अधीक्षण अभियंताओं को चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने मंगलवार की शाम बरेली के मुख्य अभियंता और कन्नौज के अधीक्षण अभियंता नंदलाल को पद से हटा दिया गया। दोनों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। कॉरपोरेशन ने एक मुख्य अभियंता सहित 10 को अधीक्षण अभियंताओं को चेतावनी दी है। राजस्व वसूली कम होने और बिजली हानि ना रोक पाने की वजह से यह कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने विद्युत व्यवस्था और राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान की।
अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने कम राजस्व वसूली पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। औरैया और कन्नौज में लाइन हानि 48 फीसदी और राजस्व वसूली कम होने पर मुख्य अभियंता कानपुर -2 एएन गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं तो तुरंत करें रजिस्ट्रेशन
इनके अलावा मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र गोरखपुर और देवीपाटन के मुख्य अभियंता और बदायूं के अधीक्षण अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। बदायूं, गजरौला, कानपुर-2, मेरठ-2, बांदा, सीतापुर के अभियंताओं को स्थिति में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है।
घर-घर होगी चेकिंग:
डॉ.आशीष गोयल ने निर्देश दिया है कि जहां लाइन लॉस कम नहीं हो रहा है, वहां अभियान चलाकर घर-घर जांच करें। ट्रांसफार्मर ओवर लोडिंग परी तरह खत्म कर राजस्व वसूली बढ़ाएं। बिजली चोरी को रोकी जाए।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण समाप्त, 17.20 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ