यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मीरजापुर जनपद के बथुआ में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में छात्रों को टैबलेट वितरित किया। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने
राजगढ़ पॉलिटेक्निक के पात्र कुल 1539 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं यहां की सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मिर्जापुर में बहुत सारी फैक्ट्रियां आ रही हैं, जिसकी वजह से यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर मंत्री आशीष सिंह ने छात्रों को इंजीनियरिंग क्षेत्र में बढ़- चढ़कर अपना योगदान देने की बात कही। साथ ही, उन्होंने कहा कि जिन छात्र छात्राओं को आज टैबलेट मिला है वो उसका सही उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई को और बेहतर करेंगे।
कहा कि सभी छात्राओं ने भारत का जो मूल उद्देश्य है सोशल वेलफेयर स्टेट को सामाजिक सुरक्षा जोड़ते हुए अध्यापकों के द्वारा पॉलिटेक्निक बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की गई है, जिसके लिए मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक व्यक्ति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जो गांव से जुड़ा है। इन्हें मजबूत करने के लिए अच्छी शिक्षा देकर प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करना है तथा इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मनसा है कि एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी प्रदेश की हो।
उन्होंने कहा कि माता-पिता ने काफी मेहनत करके इन सभी छात्र- छात्राओं का दाखिला पॉलिटेक्निक में कराया है और हमारा दायित्व इन सभी को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व कैबिनेट में एक प्रस्ताव पास हुआ है कि कोई ऋण लेने से पूर्व जो सहयोग की आवश्यकता होती थी अब उसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ब्याज मुक्त कम से कम पांच लाख किसी भी छोटे व्यापार के लिए मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ ही आपका अपना स्वयं का रोजगार हो इसके लिए स्किल का होना बहुत ही जरूरी होता है।