यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बुंदेलखंड की मंडियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिसकी वजह से किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ.दिगंबर सिंह के साथ एक सप्ताह तक बुंदेलखंड दौरा के बाद शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह दावा किया। उन्होंने घोषणा की कि बुन्देलखण्ड के सभी मण्डियों में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के किसान सहायता केन्द्र खोले जायेंगे।

हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड के दौरे में गांव से लेकर खेत खलियान तक दौरा के के दौरान काफी कुछ देखने को मिला।
हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि सूपा मंडी महोबा में केंद्र पर न पीने का पानी है और न किसानों के बैठने की कोई व्यवस्था है। बुंदेलखंड के 500 करोड़ के विषेमा पैकेज से निर्मित मंडियों की इमारतें 25 प्रतिशत तक जर्जर हो चुकी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि बुंदेलखंड सहित प्रदेश की सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। मंडी के मुख्य गेट पर बड़े कैमरे लगाए जाएं।
किसान क्रेडिट कार्ड में किसानों पर नोटिस देकर राजस्व विभाग व बैंक द्वारा जमीनें नीलाम करने की धमकी दी जा रही है और भोलेभाले किसानों को गांवों में बैंकों के दलाल व बड़े किसान बैंक से मिलकर किसानों की जमीन हड़पने की जुगत में लगे हुए हैं।
इफको टोक्यो बीमा कंपनी द्वारा पूरे बुंदेलखंड में किसानों को आपदा का पैसा नहीं दिया गया।
मनरेगा में बड़े पैमाने पर अनियमिततनाएं देखने को मिल रही हैं।
बुंदेलखंड में तैनात कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों की संपत्तियों की जांच हो।
अवारा गौवंश से परेशान किसान खेती छोड़ने को मजबूर है। हमीरपुर में किसानों को ज्यादा दिक्कते हो रही हैं।
बिजली विभाग द्वारा 3 एचपी के बिल को बढ़ाकर भेजा जा रहा है।
बुंदेलखंड में घटिया किस्म का बीज कंपनियों द्वारा सप्लाई किया गया।
हरिनाम सिंह वर्मा का आरोप है कि बुंदेलखंड में किसानों को मूंगफली खरीद में आधी कीमत भी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मूंगफली के सरकारी रेट 6783.00 हैं, लेकिन किसानों ने बताया कि महोबा में किसानों की मूंगफली खरीद के लिये मात्र 6 क्रय केन्द्र खोले गये। जहां पर खुलेआम 1500.00 अपये प्रति क्विंटल पर मूंगफली किसानों को बेचनी पड़ी।
हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें भ्रष्टाचार के चुंगल से निकालने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक 11 अप्रैल 2025 से अपने राष्ट्रीय, प्रदेश के पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्षों की ड्यूटी लगाकर बुन्देलखण्ड के सभी मण्डियों में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के किसान सहायता केन्द्र खोले जायेंगे।
