यूपी 80 न्यूज़, सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दुद्धी सीट से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड BJP MLA Ram Dular Gond को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने 25 साल की कैद तथा 10 लाख रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की धनराशि पीड़िता को मिलेगी। नवंबर 2014 में जनपद केम्योरपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और आठ सालों की लंबी सुनवाई के बाद आज फैसला आया है।
साल 2014 में प्रधानपति रहते हुए रामदुलार गोंड पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था। मामले पर 12 दिसंबर को भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया गया था और आज शुक्रवार को सजा सुनाई गई है।
सजा का फैसला आने के बाद राम दुलार गोंड की विधान सभा सदस्यता रद्द होना तय माना जा रहा है। ऐसे में दुद्दी Duddhi assembly seat सीट पर जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है।