यूपी 80 न्यूज़, वराणसी
यदि आपके आस पास किसी बच्चे के दिल में छेद है और उसका इलाज नहीं हो पा रहा है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे बच्चों का वाराणसी स्थित प्रसिद्ध अस्पताल सर सुंदर लाल चिकित्सालय में फ्री इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डा.ओमशंकर ने आज सर सुन्दर लाल चिकित्सालय स्थित कैथ लैब में अमांव चन्दौली निवासी एक गरीब बच्ची अन्नू चौहान ( 12 वर्ष) के दिल में छिद्र की बीमारी का सफल आपरेशन कर उसे जीवनदान दिया है।
डा.ओमशंकर ने बताया कि अब दिल में छिद्र की बीमारी का ईलाज बिना चीरा लगाये बहुत ही सुरक्षित तरीके से हो रहा है, जिसमें मरीज को कोई परेशानी नहीं होती और मरीज आपरेशन के तत्काल बाद अपना सारा काम सामान्य तरीके से करना शुरु कर देता है। डा.ओमशंकर ने कहा कि ये आपरेशन इतना सहज और शानदार होता है कि मरीज तक को विश्वास ही नहीं होता कि उसका आपरेशन हो चुका है।जबकि पहले ये प्रक्रिया काफी जटिल और मंहगी हुआ करती थी, जो मिडिल क्लास के लोगों की पहुंच से बाहर थी।
आपरेशन के बाद मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के संजय कुमार सिंह ने डा.ओमशंकर एवं आपरेशन में भामा शाह की भूमिका निभाने वाले बाबू प्रेम सिंह का साधुवाद किया। उन्होंने कहा कि मेरी भतीजी प्रियंका सिंह का बीएचयू में अध्ययन के दौरान ही दिल में छिद्र होने के कारण हुई मौत ने मुझे झकझोर दिया था और मैंने संकल्प लिया था कि ऐसा किसी अन्य के साथ न होने पाए। आज अन्नू का सफल आपरेशन कराकर मन में एक संतोष का भाव है।