यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड स्थित बस स्टेशन परिसर के समीप प्राइवेट बसें व आटो संचालन धड़ल्ले से जारी है। प्राइवेट वाहनों के संचालन से डिपो की आय अत्यधिक प्रभावित हो रही है। वर्तमान में डिपो की प्रतिदिन की आय साढ़े 3 लाख है जो निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने निजी वाहनों के चालकों को चेतावनी देते हुए अपने वाहन नियमानुसार संचालन को कहा है।

बेल्थरारोड बस स्टेशन परिसर के समीप निजी वाहनों के संचालन पर रोक न होने से डिपो की आय प्रभावित हो रही है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि निजी वाहन के जबरदस्ती बस स्टेशन के पास वाहन संचालित करते हैं। जबकि नियमानुसार निजी वाहनों का संचालन बस स्टेशन स्टैंड से एक किमी दूर होना चाहिए। निजी वाहनों के इस रवैए से बेल्थरारोड डिपो आय के मामले में अपना निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पा रहा है।
एआरएम ने बताया कि वर्तमान समय में बेल्थरारोड डिपो की प्रतिदिन की आय साढ़े तीन लाख रुपए है जो निर्धारित लक्ष्य 5.7 लाख से काफी कम है। कहा कि वर्तमान समय में कुल 41 बसें हैं। जिसमें 39 निगम व 2 अनुबंधित बसें शामिल हैं। बेल्थरारोड में परिचालकों व चालकों की कमी से बसें स्थगित हो रहीं हैं तथा मार्ग परिचालन नहीं हो पा रहा है। कहा कि आय प्रभावित होने का यह भी एक कारण है। जानकारी दी कि वर्तमान समय में बेल्थरारोड में कुल 58 परिचालक जिसमें 10 नियमित, 42 संविदा व 6 वाह्य श्रोत से हैं। वहीं चालकों की कुल संख्या 66 है। जिसमें 6 नियमित व 60 संविदा पर तैनात हैं। जानकारी दी कि अभी 31 परिचालक व 18 चालकों की कमी है। बताया कि चालकों की कमी को देखते हुए संविदा पर इनकी भर्ती की जा रही है। वहीं परिचालक की भर्ती मुख्यालय स्तर से जारी है।
