यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप घर से बाहर कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए। फिलहाल प्रदेशवासियों को प्रचंड गर्मी एवं लू से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। शुक्रवार को भी प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के अनुसार अभी ऐसी ही गर्मी झेलनी होगी, मानसून भी अभी दूर है। शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 46.9 डिग्री रहा एवं कानपुर में 46.7 डिग्री और हमीरपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। प्रदेश के अधिकांश शहर लू की चपेट में रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के भी आसार जता रहा है मौसम विभाग।
प्रदेश के सबसे गर्म शहर:
वाराणसी 45.9, बहराइच 45, सुल्तानपुर 45.4, फुरसतगंज 45.4, झांसी 45.6 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान वाले शहर:
झांसी 31, मुरादाबाद 31.4, मेरठ 31.2, आगरा 32.7 डिग्री, हरदोई 32, कानपुर 34.4, इटावा 31.2, खीरी 31, वाराणसी 32, चुर्क 30.8, सुल्तानपुर 31.5, फुरसतगंज 31.4, फतेहगढ़ 32.1 डिग्री सेल्सियस
इन इलाकों में भीषण लू के आसार, बरतें सावधानी:
मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास भीषण लू चलने की संभावना तेज है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले इलाके:
बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी और आसपास के इलाकों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नोट:
रेड अलर्ट: तेज गर्मी व लू की वजह से जानमाल का ज्यादा नुकसान की संभावना
ऑरेंज अलर्ट: आने वाले समय में तेज गर्मी को लेकर पहले ही सतर्क होने की चेतावनी
येलो अलर्ट: इसका मतलब होता है गर्मी को लेकर मौसम विभाग द्वारा लोगों को सचेत किया जाता है।













