अनूप सिंह, बाराबंकी
लोकसभा चुनाव Loksabha election के लिए मतदान परसेंट बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ‘सास-बहू सम्मेलन Sas- Bahoo sammelan’ और ‘हर घर बुलावा टोली’ का गठन किया जा रहा है, ताकि महिलाएं भी अपना मतदान दे सकें। नए मतदाताओं का पंजीकरण भी शुरू किया गया है और मतदाता राजदूतों की नियुक्ति की जा रही है।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आधी आबादी पर खास जोर रहेगा। चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद शनिवार शाम डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पिछली बार जिले में 67% मतदान हुआ था। पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने चार फीसदी कम वोट डाला था। ऐसे में हर गांव में सास-बहू सम्मेलन करवाए जाएंगे। इसमें हर सास को अपनी बहू को और हर बहू को अपनी सास को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि नवाबगंज नगर पालिका क्षेत्र में ‘हर घर बुलावा टोली’ भी भेजने की तैयारी है। इसके साथ नौकरी के लिए दूसरे जिले में जाने वालों को मतदान के दिन छुट्टी दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। इस बार करीब 38000 नए वोटर बने है। इन्हें मतदान की खातिर प्रेरित करने के लिए कॉलेज में वोटर ऐंबैसडर भी बनाए गए हैं।
हर बूथ पर स्वयं सेवक, और वीलचेयर:
डीएम ने बताया कि नि:शक्त लोगों की मदद के लिए हर बूथ पर व्हीलचेयर रहेगी। इनकी मदद के लिए मंगल दल या एनसीसी से एक स्वयं सेवक भी तैनात रहेगा। जिले में 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले 20185 और 85 साल से ज्यादा उम्र के 17890 वोटर हैं। अर्थात 38075 लोगों की मांग पर बैलट पेपर से घर पर मतदान की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
बाराबंकी में 23.24 लाख वोटर
23,24,000 मतदाता हैं कुल
57.23% मतदाताओं के पास ही है वोटर कार्ड
1701 मतदान केंद्र और 2615 मतदान बूथ हैं
20 मई को पांचवें चरण में होगा मतदान
26 अप्रैल से नामांकन होंगे
जीआईसी और नवीन मंडी से होगी पोलिंग पार्टियों की रवानगी।