लखनऊ, 14 अप्रैल
संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ.भीम राव आम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर अपना दल (एस) ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जयंती समारोह का आयोजन किया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर जनपद के लालगंज में आयोजित जयंती समारोह में भाग लिया तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल के नेतृत्व में लखनऊ स्थित पार्टी के कैम्प कार्यालय में जयंती मनायी गई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने ‘संविधान शिल्पी’ बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात कहा कि सामाजिक न्याय के प्रेणता, महान विधिवेत्ता बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी ने वंचितों व पिछड़ों के अलावा देश की महिलाओं को भी विकास की मुख्यधारा में लाने का महान कार्य किया। बाबा साहब की ही देन ही कि आज देश में महिलाएं उन्नति के शिखर पर पहुंच रही हैं।
लखनऊ में आयोजित कैम्प कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि बाबा साहब युग पुरुष थें। उन्होंने एक आदर्श समाज की स्थापना हेतु मानवता के मार्ग पर चलने के लिए सदैव प्रेरित किया। बाबा साहब ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान की रचना की। उन्होंने समानता के साथ-साथ समाज में व्याप्त रूढ़िवाद और सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर बल दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब ने पांच हजार साल से सोए हुए समाज को जगाने और उसे मुख्य धारा में लाने का महान कार्य किया। बाबा साहब की शैक्षिक योग्यता, विद्वता और प्रतिभा की वजह से उन्हें ‘सिम्बल ऑफ नॉलेज’ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पदाधिकारी इंजी. केके पटेल ने कहा कि जानवर से भी बदतर जीवन जी रहे मनुष्यों को इंसान बनाने का कार्य बाबा साहब ने किया। बाबा साहब सम्पूर्ण मानवता के मसीहा थे।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति, विधि मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल, महिला मंच की प्रदेश सचिव शिल्पी द्विवेदी, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ पोनू पटेल, महिला मंच की जिलाध्यक्ष वर्षा सचान, एडवोकेट अभिनेष वर्मा, एडवोकेट जेपी वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।