यूपी 80 न्यूज़, रौनापार (आजमगढ़)
आजमगढ़ Azamgarh के सगड़ी तहसील के तुलापुर निवासी प्रमोद पटेल की पुत्री अंजली पटेल Anjali Patel ने 576 अंक पाकर जिले के टॉप टेन की सूची में जगह बनाई है। अंजली पटेल के पिता प्रमोद कुमार विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और माता गृहणी हैं।
अंजली पटेल की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सगड़ी विधायक डॉक्टर एचएन पटेल ने छात्रा के घर तुलापुर पहुंचकर बिटिया को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
विधायक डॉ एचएन पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन होनहार बच्चों को सही ढंग से गाइड किया जाए व संसाधन उपलब्ध कराया जाय तो ये बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में सफल साबित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा की लड़की ने 96% प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अंजलि पटेल ने कहा कि मेरे पढ़ाई में माता – पिता व स्कूल के शिक्षकों का है। बताया कि प्रतिदिन तीन से चार घंटे घर पर पढ़ाई करती हूं। उसने बताया कि आगे मेरा सपना डॉक्टर बनने का है।
इस अवसर पर मनोज राजभर, संतोष पटेल, अनुप सिंह, सिंघासन आदि लोग मौजूद रहे।












