यूपी80 न्यूज, सीतापुर/लखनऊ
सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां Azam Khan ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय Ajay Rai से मुलाकात करने से इंकार कर दिया। इससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अजय राय और उनकी टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav पर हमलावर है। इसकी वजह से दोनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जेल मैनुअल के मुताबिक एक पखवाड़ा में केवल दो ही मिलाई संभव है, बुधवार को उनका बेटा मुलाकात कर चुका है। सिर्फ एक मिलाई शेष है। वो उनके परिवार के लिए सुरक्षित है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय ने सीतापुर के जिला जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात करने के लिए जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। इसके जरिए गुरुवार को दोपहर एक बजे उनसे मुलाकात करने का वक्त मांगा था।
जिला कारागार, सीतापुर में निरुद्ध जनाब आज़म खान साहब से मुलाक़ात करने के लिए हम सभी कांग्रेसजन वहां पहुंचे।
किंतु, घबराई सत्ता ने हम सभी को मुलाक़ात करने से रोक दिया।
साज़िश के तहत एक जनप्रिय नेता को जेल में रखना कत्तई उचित नहीं।
हम सभी सत्ता के ऐसे षड्यंत्रों का मुंहतोड़… pic.twitter.com/LWmME6ogQK
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) October 26, 2023
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मंत्री आजम खां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने से इंकार कर दिया और उन्होंने मुलाकात करने के लिए उन्हें समय नहीं दिया। आजम ने प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए समय न देकर कांग्रेस को झटका दे दिया है।
अजय राय ने योगी सरकार की निंदा की:
उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे और उन्होंने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आजम खान पर रंजिशन अत्याचार का आरोप लगाते हुए उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। आजम खान से जेल में मुलाकात के लिए कांग्रेस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी, लेकिन प्रशासन ने विद्वेष भावना के तहत मुलाकात कराने से इनकार कर दिया, जिससे अक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा आज भी हम मानवता धर्म के नाते यहां आए हैं, कांग्रेस पार्टी और हमारे नेताओं ने हमेशा स्थापना के समय से ही अन्याय और अत्याचार के खिलाफ़ आवाज उठाई है और लड़ाई लड़ी है।