शिवसेना की टूट से सचेत हुए सीएम केजरीवाल, विधायकों से कहा- किसी भी हालत में तुम मत टूटना
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
”पूरे देश के अंदर आज एक एक करके सारी पार्टियां टूटी जा रही हैं। सारी पार्टियां झुकती जा रही हैं। सारी पार्टियां गिरती जा रही हैं। इन्होंने सबको तोड़ लिया। पूरा देश आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party की ओर देख रहा है। केवल आम आदमी पार्टी है, जिससे इनकी पैंट गीली होती है।” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एमसीडी चुनाव कराए जाने की मांग लेकर विधानसभा में लाए गए प्रस्ताव के दौरान यह बात कही। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा BJP) पर जमकर निशाना साधा।

सीएम अरविंद केजरीवाल CM Arvind Kejriwal ने भाजपा BJP पर हमला करते हुए कहा कि केवल आम आदमी पार्टी AAP है जिससे इनके टॉप के दोनों नेता डरते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि किसी भी हालत में तुम सारे मत टूटना।
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र Maharashtra में हुए तख्ता पलट को लेकर अरविंद केजरीवाल काफी सचेत हो गए हैं। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना Shivsena के 39 विधायकों के साथ बगावत करके भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली है। इस मामले में विपक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने ईडी एवं दूसरी जांच एजेंसियों का डर दिखाकर शिवसेना को तोड़ दिया।