गृहमंत्री रोपवे का लोकार्पण भी करेंगे; सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहेंगी
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और विंध्य कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे एवं रोपवे का लोकार्पण व विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह दोपहर 2:40 बजे देवरी हेलीपैड पहुंचेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स्थानीय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहेंगी।
विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करेंगे शाह:
विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह वाराणसी आएंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन-पूजन करेंगे एवं विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
विंध्य कॉरिडोर की खासियत:
योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाने वाला विंध्य कॉरिडोर का विकास 331 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके तहत मंदिर से लगे चार प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण होगा। यहां परिक्रमा पथ के लिए आसपास के 92 मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर से गंगा के दर्शन और गंगा तट से मां विंध्यवासिनी के दर्शन होंगे। मंदिर परिसर में जलपान केंद्र, गेस्ट हाउस, यात्री सुविधा केंद्र, म्यूजियम, अध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, पार्क एवं पर्यटन स्थल का निर्माण किया जाना है।