यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav 2024 में आजमगढ़ Azamgarh नहीं, बल्कि अपनी पुरानी सीट कन्नौज Kannauj से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा खुद अखिलेश यादव ने गुरुवार को की। उन्होंने कहा कि जहां से उन्होंने अपनी सियासी सफर की शुरूआत की थी, वहीं से 2024 में चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव ने अपनी सियासी पारी की शुरूआत कन्नौज से की थी। यहां से वह दो बार सांसद चुने गए।
गुरुवार को अचानक कन्नौज दौरा के दौरान पत्रकारों ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि क्या अगला लोकसभा चुनाव में आप खुद आएंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “क्या करें खाली बैठें, हमारा काम ही चुनाव लड़ना है। चुनाव लड़ेंगे, जहां पहला चुनाव लड़े वहां फिर चुनाव लड़ेंगे।”

बता दें कि अखिलेश यादव ने 2000 में यहां से पहली बार चुनाव जीता था। इसके बाद 2004 और 2009 में भी यहां से वह सांसद चुने गए। 2012 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां से उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद चुनी गईं।
अखिलेश यादव के इस फैसले से आजमगढ़ के उनके समर्थकों के बीच जहां मायूसी है, वहीं सपा के अन्य कद्दावर नेताओं के बीच 2024 चुनाव को लेकर दावेदारी की चर्चा तेज हो गई है।
