यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी SBSP के नेता और गाजीपुर के जखनिया से विधायक बेदीराम MLA Bedi Ram के वायरल वीडियो मामले में सपा चीफ अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने बेदीराम की गिरफ्तारी की मांग की है। उनकी टिप्पणी सीएम योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर minister Omprakash Rajbhar की मुलाकात के बाद आई है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने बेदीराम की गिरफ्तारी की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि क्या अब और कोई सबूत चाहिए। भाजपाइयों द्वारा प्रश्रय प्राप्त नेताओं के नैतिक पतन का, जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे माता- पिता जिन्होंने भाजपा को वोट दिया है, आज न केवल पछता रहे हैं, बल्कि भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न देने की क़सम भी खा रहे हैं। शर्मनाक, तुरंत गिरफ़्तारी हो। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने बेटे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सूत्रों का दावा है कि बेदीराम के मामले को लेकर सीएम योगी ने राजभर को तलब किया था और उन्हें कथित तौर पर फटकार लगाई है। बेदीराम पहले भी पेपर लीक मामले में जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। मामले पर राजभर या उनकी पार्टी या उनके विधायक की ओर से कोई बयान नहीं है।