यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश रोडवेज का किराए वृद्धि के बाद अब बस से सामान ढुलाई भी महंगा हो गया। माल भाड़ा एक रुपये आठ पैसा प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर एक रुपये 34 पैसे प्रति क्विंटल प्रति किलो मीटर कर दिया गया है। योगी सरकार के इस निर्णय से आम जनता की जेब ढीली होगी।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने फरवरी में ही रोडवेज की बसों में छोटी से लेकर लंबी दूरी में 40 से दो 200 रुपये की किराया वृद्धि कर दी थी। आम आदमी अभी इससे उबर भी नहीं पाया था। ऐसे में अब सरकार ने सफर के साथ सामान के भाड़े में भी वृद्धि कर सभी को चौंका दिया। पहले एक रुपये आठ पैसा प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर भाड़ा था। अब इसे बढ़ाकर एक रुपये 34 पैसे प्रति क्विंटल प्रति किलो मीटर हो गया है।
बाराबंकी से कैसरबाग तक किराया 43 रूपये हो गया है जो पहले मात्र 31 रूपये था। अवध बस स्टैंड तक पहले बाराबंकी के पैसेंजर को 24 रूपये देने पड़ते थे और अब 29 रूपये हो गये हैं। यात्रियों का कहना है कि लंबी दूरी की यात्रा में उतनी समस्या नहीं जितनी कम दूरी यानि 30 किमी से लेकर सौ किमी के बीच की दूरी तय करने में होती है। कैसरबाग में जिधर बाराबंकी की बसों का ठहराव है वहाँ और बाराबंकी के पुराने बस अड्डे पर नजारा समान होता है।