यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद बलिया Ballia के डीएम रविंद्र कुमार DM Ravindra Kumar भी शनिवार को बेल्थरारोड तहसील में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कड़े तेवर में नजर आए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील बेल्थरा रोड में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तहसील बेल्थरा रोड में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के आगमन से फरियादियों का तांता लगा रहा। इस दौरान भूमि विवाद के एक मामले में 146 ए की कार्रवाई के बावजूद विपक्षियों के कब्जे की शिकायत पर उन्होंने उभांव एसएचओ से फोन पर पूछताछ के बाद सीओ रसड़ा को इसकी जांच का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व, भूमि विवाद, सरकारी कोटे के आवंटन आदि का मामला छाया रहा।
सीएम पोर्टल पर बार-बार गुहार लगा चुकी है पीड़ित महिला:
बेल्थरारोड के बासपार बहोरवा निवासी संजू देवी पत्नी पन्ना लाल बरई व लालगंज तिरनई खुर्द की रेखा देवी पत्नी चंद्रभान ने शिकायत दर्ज कराया कि उक्त प्रार्थिनीगण के नाम से मौजा रामपुर चंदायर में संक्रमणीय भूमि है। उस भूमि पर उनका कब्जा भी है। बावजूद गांव के दबंग अमरजीत, लल्लन, आनन्द पुत्र स्व. केदार यादव व उनके घर की महिलाएं फसल नुकसान के साथ ही मेढ़ आदि काटते रहते हैं। मना करने पर गाली गलौज व मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने इसकी दर्जनों बार शिकायत मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर की। यहां तक कि जनता दरबार में भी मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की गई। परन्तु कागजों में इसका समाधान होता रहा। यहां तक कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान व 146 ए की कार्रवाई के बावजूद विपक्षियों द्वारा उसमें धान, बाजरा, अरहर बोया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने तल्ख तेवर दिखाते हुए एसएचओ उभांव से फोन पर इसका कारण पूछा तथा सीओ रसड़ा को इसकी जांच करने का निर्देश दिया।
नगर पंचायत बेल्थरारोड में आसरा आवास के आवंटन के बावजूद एक वर्ष बाद भी उसमें मूल भूत सुविधा बिजली पानी उपलब्ध न होने पर उसमें रहने वाले राजेश कुमार, गायत्री देवी, निर्मल कुमार सहित एक दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उसमें मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। दोथ (मतउ क पुरा) निवासिनी संगीता पुत्री स्व. देवनारायन ने भूमिधरी की आराजी में विपक्षियों द्वारा किए गए कब्जे को हटाकर भूमि दिलाने की मांग की। सरया डीहू भगत की वंदना ने बाराडीह स्थित अपने साढ़े तीन मंडा भूमि पर एक सफाईकर्मी द्वारा किए गए कब्जा को हटाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को सफाईकर्मी को निलम्बित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा फरसाटार निवासिनी संगीता व कड़सर निवासिनी सुनीता ने जिलाधिकारी से गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने की शिकायत की।
सीएमओ के निरीक्षण में अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर:
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सीएमओ बलिया ने सीएचसी सीयर पहुंच उसकी सुविधाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने सर्जन डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ पूजा सिंह व एनेस्थीसिया चिकित्सक डॉ चंदन सिंह को अस्पताल में उपस्थित न देखकर कर्मचारियों से इसके बाबत पूछताछ की। सीएचसी सीयर में ओटी व आईसीयू की व्यवस्था देख वह प्रसन्न नजर आए। अस्पताल में मरीजों की संख्या देखकर उन्होंने बेल्थरारोड में 100 बेड का अस्पताल बनवाने की बात कही।
समाधान दिवस के मौके पर राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, खाद एवं रसद, पंचायतीराज, विद्युत, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के कुल 165 मामले आए। इसमें राजस्व के 55, पुलिस के 45, विकास के 16 और अन्य विभागों के 49 मामले आए,जिसमें से दो को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय सत्यापन कर मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य में होगी। अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस और राजस्व से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को यहां-वहां भटकना न पड़े। उन्होंने कड़े तेवर में चेतावनी दी कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online देवरिया कांड के बाद सीएम योगी सख्त, भूमि विवाद टालने वाले अफसर नपेंगे