बलिया रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग को लेकर विधायक पुत्र व कोतवाल के बीच हो गया था विवाद
यूपी80 न्यूज, बलिया
योगी 1.0 मंत्री रहे उपेंद्र तिवारी को हराने वाले फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव एवं उनके बेटे से रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग को लेकर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह के साथ हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अधिकार सेना के संयोजक एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर भी विधायक पुत्र के समर्थन में उतर आए हैं और विधायक पुत्र के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने विधायक और उनके समर्थकों से भी संयम बरतने की अपील की है।
गुरुवार को रेलवे स्टेशन के सामने बने पुलिस बूथ के पास खाली क्षेत्र में वाहन पार्किंग को लेकर बलिया जनपद के फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र रोहित यादव से शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह का विवाद हो गया था। इसके बाद विधायक संग्राम सिंह से भी कोतवाल का विवाद हो गया।
उधर, शुक्रवार को इस मामले में ट्वीस्ट आ गया और अधिकार सेना भी सपा विधायक के समर्थन में उतर आई और कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।