आजाद समाज पार्टी जिला में करेंगी हर बूथ मजबूत: दीपक रावण
यूपी80 न्यूज, बबेरू
बबेरू में आजाद समाज पार्टी (का) के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान हुआ कि पार्टी बबेरू में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दम-ख़म से लड़ेगी। बबेरू के प्रत्येक वार्ड मे कमेटी का गठन करके पार्टी को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन राजनीति का कारवां शुरू किया, उसे बाँदा में पूरी ताकत से बढ़ाना है।
अजय वर्मा ने जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश वर्मा के साथ विधानसभा व ब्लॉक स्तर की समीक्षा की साथ ही पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। भीम आर्मी के मण्डल महासचिव दीपक रावण ने कहा कि भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी बाँदा में गाँव-गाँव जाकर बूथ कमेटी गठित करेंगे।
आजाद समाज पार्टी में हाल में शामिल डा. अनूप पटेल ने कहा कि बुंदेलखंड मे बहुजन समाज बहुतायत में है, आने वाले दिनों मे पूरे बुंदेलखंड में आसपा सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन को जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, चंद्रशेखर पटेल, डा. अनिल वर्मा, विजय वर्मा, अलोक सिंह गौरव वर्मा, देवराज गौतम, जगरूप प्रजापति ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी पर कमल खिला, राजनीतिक पंडितों के लिए ‘रिसर्च का विषय’