यूपी 80 न्यूज़, बहराइच
बलरामपुर भाजपा कार्यालय में नौकरी कर रहे युवक की दबंगों ने पिटाई कर दी, जिससे युवक घायल हो गया। हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
दबंगों ने युवक को बहाने से बुलाकर गोंडा हाईवे पर समर्पण हास्पिटल के पास ले गए और वहाँ पर उसे पिटने लगे। अचानक हमले पर युवक जान बचाकर भागा तो उस पर हमलावरों ने तीन चक्र गोली चलाई। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना के बाद पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
असलहे की बट से युवक के सिर व चेहरे पर वारकर घायल कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युवक बलरामपुर भाजपा कार्यालय में नौकरी कर रहा है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
देहात कोतवाली के फुटहा कालोनी में 25 वर्षीय यश श्रीवास्तव पुत्र राजीव कुमार बलरामपुर भाजपा कार्यालय में नौकरी करता है। वह गुरुवार को शाम घर आया था। लगभग साढ़े आठ बजे रात उसके मोबाइल पर काल आई। किसी से उसकी हाट टाक हुई। युवक घर से निकला, कुछ लोग उसे लेकर बाइक से समर्पण अस्पताल के पास पहुंचे। इसी दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने घेर कर उसके साथ मारपीट की। युवक जान बचाकर भागा। हमलावरों ने उस पर तीन चक्र गोलियां चलाई। जो युवक के बगल से निकल गई। युवक का आरोप है कि हमलावरों ने असलहे की बट से सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किया। जिससे युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हास्पिटल के पास स्थित घरों से लोग निकल कर शोर मचाते हुए दौड़े, तो हमलावर घायल को छोड़ फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची यूपी डायल 112 की टीम ने घायल को एंबुलेंस से शहर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने बताया कि पुरानी रंजिश में उसके उपर हमला किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलता है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।