महासभा Bharatiya Kurmi Mahasabha ने समाज के जरूरतमंदों की मदद का लिया संकल्प
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“भारतीय कुर्मी महासभा Bharatiya Kurmi Mahasabha समाज के जरूरतमंद लोगों की यथासंभव आर्थिक व भौतिक मदद करने के साथ सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके लिए महासभा ग्राम स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करेगी।“
भारतीय कुर्मी महासभा Bharatiya Kurmi Mahasabha उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में पीड़ित एवं शोषित लोगों के लिए कार्यक्रमों में तेजी लाने का फैसला किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर आर.ए. चौधरी R.A. Chaudhari ने कार्यक्रमों में गति लाने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष डा.हरिश्चन्द्र पटेल Dr Harishchandra Patel के नेतृत्व में समाज कार्य करने का निर्णय लेते हुए बैठक के दौरान संगठन को न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक समृद्ध करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
पढ़ते रहिए www.up80.online लव-कुश समीकरण की ओर लौटी जदयू, उमेश कुशवाहा बने प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ के रामाधीन सिंह सभागार बाबूगंज में महासभा के संरक्षक रमापति चौधरी Ramapati Chaudhari की अध्यक्षता व आजमगढ़ के मंडल प्रभारी राजेश वर्मा के संचालन में हुई बैठक में महासभा की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महासचिव गिरजेश कुमार पटेल Girjesh Kumar Patel ने अवगत कराया कि महासभा ने प्रदेश में पिछले 17 महीनों में 72 बैठकें की तथा 49 जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन अथवा पुनर्गठन कराया। इस दौरान 17 प्रदेश व्यापी एवं जिला स्तर के ज्ञापन देने के साथ दो प्रदेश व्यापी कैंडल मार्च का आयोजन हुए। महासभा ने छह घटनाओं में मृत्यु भोज का बहिष्कार कराया।
तीन जिलों में शाहूजी महाराज पुस्तकालय की स्थापना:
महासभा की तरफ से भदोही, मऊ और प्रयागराज में राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज पुस्तकालय की स्थापना की गयी। महासभा द्वारा गोविंदपुर, पट्टी प्रतापगढ़ की घटना को लेकर 64 ओबीसी और एससी जनप्रतिनिधियों को प्रत्यावेदन देकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का पुरजोर प्रयास किए गये। इसके अलावा कोरोना महामारी में प्रदेश भर में राहत सामग्री का वितरण कराया गया।
बैठक को प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल, संरक्षक आर पी चैधरी, प्रदेश युवा अध्यक्ष गौरव सिंह पटेल, प्रदेश महिला अध्यक्ष अंतिश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष वर्मा, प्रदेश संगठन सचिव अनुपम गंगवार, प्रदेश संगठन सचिव उमेश चंद पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर बहादुर पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष धीरूभाई पटेल, प्रदेश संगठन सचिव राम किशोर पटेल, कुलदीप सिंह पटेल आदि ने संबोधित किया। इनके अलावा बैठक में शंभूनाथ पटेल, कंचन सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह पटेल, अभिषेक वर्मा, अजय पटेल, इंद्र प्रसाद पटेल, वीरेंद्र कुमार पटेल, सुशील कुमार पटेल, डॉक्टर तेज प्रताप सिंह, अरविंद सचान, दिलीप कटिहार, डॉक्टर नंदन प्रसाद, अनुराधा वर्मा जिला अध्यक्ष गाजियाबाद महेश कुमार पटेल, अरविंद सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व