किसान नेताओं Farmers union संग फिर 15 जनवरी को बैठक करेगी सरकार
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“जीतेंगे या मरेंगे Will win or die”। कृषि कानूनों के मामले में किसान संगठनों और केंद्र सरकार Union govt के मंत्रियों के बीच शुक्रवार को हुई 8वें राउंड की वार्ता फेल होने पर किसान नेताओं ने बैठक में यह नारा लिखे बैनर लहराया। किसानों के बैनर लहराने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar, पीयूष गोयल Piyush Goyal और सोम प्रकाश Som Prakash बैठक से उठ कर चले गए।
बता दें कि शुक्रवार को 8वें राउंड की बैठक भी बेनतीजा रही। अब 15 जनवरी को एक बार फिर किसान नेताओं और मंत्रियों के बीच बैठक होगी। बैठक में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि कानून रद्द नहीं होंगे। सरकार ने किसान नेताओं से विकल्प पेश करने को कहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने किया ‘ट्रैक्टर मार्च’
बैठक के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि संयुक्तकिसान मोर्चा के नेताओं से सरकार ने तीन कानूनों को रद्र करने की बजाय वैकल्पिक प्रस्ताव देने को कहा। सरकार की ओर से एक समिति के गठन का प्रस्ताव भी पेश किया गया, जो नए कानूनों के विकल्प पर विचार करेगी। लेकिन किसानों ने बाद में बैठक कर फैसला सुनाने को कहा।
किसान नेताओं की दलील:
किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि बैठक बेनतीजा रही है और अगली वार्ता में भी किसी नजीता की संभावना कम है।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी में 3 भागों में बंटेगा 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शामिल किसानों को मिले आर्थिक मदद: चौ.राकेश टिकैत