यह खाद्य सुरक्षा की लड़ाई है, हर नागरिक citizen को प्रभावित करती है: अनुपम
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानून के खिलाफ पिछले एक महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों Farmers के समर्थन में अब देश के युवा भी खुलकर आ गए हैं। युवाओं की समस्याओं को लेकर सदैव आवाज उठाने वाले संगठन युवा हल्ला बोल ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है और #YuvaWithKisan के नाम से मुहिम शुरू की है।
‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम Anupam ने कहा कि यह लड़ाई हमारी अर्थव्यवस्था और रोज़गार में योगदान देने वाले सबसे बड़े कृषि क्षेत्र की है। इसलिए यह लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है, रोज़गार और बेहतर भविष्य की भी लड़ाई है। ये खाद्य सुरक्षा की लड़ाई है जो हर नागरिक को प्रभावित करता है। यह आंदोलन देश का आंदोलन Movement है और हर देशभक्त को अपने अन्नदाता के अधिकार के लिए आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों के संगठन ने कहा- रक्षा मंत्री के ‘किसानों की जमीन न जाने’ देने के दावे गलत
युवाओं का नरेंद्र मोदी ब्रांड ऐप पर हमला:
गूगल ऐप स्टोर पर नरेंद्र मोदी ब्रांड का ऐप है। जिसमें नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी और उनके ब्रांड के सामान भी बिकते हैं। ‘युवा हल्ला बोल’ ने प्रतिरोध स्वरूप उस ब्रांड का विरोध करना शुरू कर दिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शहीद किसानों को पूरे देश में दी गई श्रद्धांजलि