पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन डॉ.एचएन पटेल DrHNPatel की बेटी हैं वैष्णवी सिंह
यूपी80 न्यूज, मऊ
पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन एवं रामरती अस्पताल के चेयरमैन डॉ.एचएन पटेल DrHNPatel की बेटी वैष्णवी सिंह VaishnaviSingh ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है। गुरुवार को लुधियाना में इम्पीरियल ग्लिट्ज द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 Miss India Universe 2020 प्रतियोगिता में वैष्णवी सिंह ने यह सफलता हासिल की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online दोहरी खुशी: आकांक्षा सिंह बनी नीट टॉपर और पिता बने टीचर
20 वर्षीय वैष्णवी सिंह फिलहाल नोएडा फिल्म सिटी स्थित एएफएफटी में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वैष्णवी सिंह Vaishnavi Singh का जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में थानीदास क्षेत्र में सोनाडीह गांव में हुआ है और उनकी पढ़ाई-लिखाई गोरखपुर से 60 किमी दूर बहड़लगंज कस्बा में हुआ है। वैष्णवी ने वर्ष 2015 में सनबीम स्कूल वाराणसी से हाईस्कूल, 2017 में सेंट जोसेफ बड़हलगंज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की थी।
वैष्णवी सिंह के पिता डॉ.एचएन पटेल पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन हैं एवं महज 14 साल के दौरान उन्होंने 6200 से ज्यादा नि:शुल्क सर्जरी कर चुके हैं। गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बा में इनका अस्पताल है। माता अनीता सिंह गांव की प्रधान हैं। वैष्णवी के भाई संजय सिंह एवं भाभी रीता पटेल ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online क्लैट पीजी 2020 एक्जाम: पूरे देश में टॉपर बनी कौमुदी उमराव
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने चारा काट कर पढ़ाया, बेटी अर्चना पटेल बनी टॉपर