पुलिस ने सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं को हिरासत में लिया
लखनऊ, 30 जुलाई
उन्नाव रेप पीड़िता पर हुए हमले के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा। प्रदर्शन में अन्य राज्यों के कांग्रेसी नेताओं ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यालय पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात थे।
धरना में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सांसद सुष्मिता देव सिंह भी शामिल हुई। धरना में विधायक अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
यह भी पढ़िये: शपथ लेते ही अनाथ बच्चों से मिलने पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल ने इस घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पीड़िता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आरोपी भाजपा विधायक के लिए ड्यूटि करते थे और पीड़िता की पल-पल की खबर आरोपी विधायक को भेजते थे। ये पूरी सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रहा है।
यह भी पढ़िये: केशव प्रसाद मौर्य के बढ़ते कदम पर लगा ब्रेक !
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना को चौंकाने वाली घटना करार देते हुए सीएम योगी से सवाल किया कि आखिर भाजपा सरकार से न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने सवाल किया था कि इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? उन्होंने यह भी पूछा, ‘इन सवालों के जवाब के बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?’
यह भी पढ़िये: जनाधार बढ़ाने के लिए लाठी खाएंगे, जेल जाएंगे तेजस्वी यादव
बता दें कि उन्नाव रेप केस मामले का मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर है। इस मामले में पीड़िता के पिता को पुलिस थाने में टॉर्चर करके मारने का आरोप है। रविवार को पीड़िता की चाची और मौसी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई और पीड़िता बुरी तरह से जख्मी हो गई है। फिलहाल उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।