यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“मैंने जितना संघर्ष अपने जीवन में किया है, उससे कहीं ज्यादा संघर्ष मेरे माता-पिता ने किया है। मुझे पढ़ाने के लिए पिताजी ने घर तक बेच दिया।“ सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 26 वां रैंक लाने वाले बिहार के गोपाल गंज निवासी प्रदीप सिंह Pradeep Singh ने यह बात पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था। प्रदीप सिंह के पिता इंदौर में एक पेट्रोल पम्प पर कार्य करते हैं। प्रदीप सिंह Pradeep Singh ने पिछले साल भी आईएएस IAS पास किया था और उनका रैंक 93 आया था। फिलहाल प्रदीप सिंह की उम्र मात्र 23 साल है।
प्रदीप सिंह मूलत: बिहार Bihar के गोपाल गंज Gopalganj के रहने वाले हैं। बचपन में ही यह अपने पिता के साथ इंदौर Indore चले गए और आगे की पढ़ाई इन्होंने इंदौर से ही की। आईएएस की तैयारी के लिए प्रदीप 2017 में दिल्ली आए और उन्होंने बाजीराव कोचिंग ज्वाइंन की।
घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से प्रदीप की पढ़ाई के लिए उनके पिता ने अपना मकान बेच दिया, उस दौरान परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदीप के पिता ने अपने जीवन भर की कमाई से यह मकान बनाया था। इसके अलावा उन्होंने बेटे की तैयारी के लिए बिहार के गोपालगंज स्थित पुश्तैनी जमीन भी बेच दी। प्रदीप का कहना है कि जब उन्हें यह जानकारी मिली तो उन्होंने आईएएस की तैयारी के लिए और अधिक कड़ी मेहनत की।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनाज और नौकरशाह दोनों पैदा करते हैं ‘तेरवा दहिगवां’ गांव के किसान
प्रदीप के पिता इंदौर के निरंजनपुर देवास नगर में डायमंड पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। माता पिता के अलावा प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले प्रदीप के बड़े भाई ने भी आईएएस की तैयारी के लिए पूरा सहयोग किया। खुद प्रदीप का कहना है कि माता-पिता एवं भाई ने उनकी हर मुश्किल में प्रोटेक्शन वॉल की तरह खड़े रहे।
मां बीमार थीं, लेकिन जानकारी नहीं दी गई:
प्रदीप का यह भी कहना है कि जब उनकी मेंस की तैयारी चल रही थी, उस दौरान उनकी मां अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी गई, ताकि किसी तरह का तनाव न हो।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के टॉप 10 आईएएस की सूची में यूपी के आशीष सिंह पटेल व उमाकांत उमरावं शामिल
Pls read How to reach Bodh gaya, by bus, train, taxi or flight