यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
IAS की तैयारी कर रहे एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कार्तिकेय नामक यह युवक बस्ती के कप्तानगंज से समाजवादी पार्टी के युवा विधायक कबिन्द्र चौधरी का साला है।
कार्तिकेय के पिता शोभाराम वर्मा बलिया में पंचायत विभाग में इंजीनियर हैं। एवं विधायक कविंद्र चौधरी के पिता रामप्रसाद चौधरी बस्ती से समाजवादी पार्टी से सांसद हैं।
बताया जा रहा है कि कार्तिकेय कुछ दिनों से तनाव में था ।