यूपी80 न्यूज, लखनऊ
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए बजट को बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने वाला बजट बताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है,
“देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से निवारण होना जरूरी है। भाजपा सरकार का भी बजट कांग्रेस की ही तरह राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ‘विकसित भारत’ का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी है।”
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बजट 2025-26 में किसानों व आयकर दाताओं के लिए बड़ी छूट का दावा
पढ़ते रहिए जीवन जीने की कला है विपश्यना