यूपी80 न्यूज, बलिया
यदि हमारे कार्य में कोई टीका टिप्पणी न किया जाए तो क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास जारी रहेगा। बेल्थरारोड के सुभासपा SBSP विधायक हंसू राम MLA Hansu Ram ने जिला पंचायत डाक-बंगला में वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत 10 विकास कार्यों का लोकार्पण के दौरान यह बात कही। उन्होंने बेल्थरारोड विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का वादा किया।
विधायक हंसू राम ने कहा कि जब वह विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो यहां की सड़कों की हालत काफी जर्जर थी। कहा कि चुनाव जीतने के बाद डेढ़ दो साल में आपको सड़कों में परिवर्तन दिखाई दे रहा होगा। कहा कि उनके दिमाग में बेल्थरारोड के चतुर्मुखी विकास का ढांचा तैयार है। कहा कि बेल्थरारोड को एक आदर्श विधानसभा बनाने का मेरा सपना है। यदि मेरे कार्य को लेकर रोक-टोक नहीं किया गया तो इसे पांच वर्षों में मूर्तरूप देने का कार्य किया जाएगा। कहा कि उनके प्रयास से भीमपुरा में एक नई सीएचसी के लिए भूमि की खोज जारी है। कहा कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए नए ट्रांसफार्मर के साथ ही 45 गांवों के लिए हाइमास्क लाइट का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा कैंसर व किडनी रोग से प्रभावित लोगों के लिए 8 करोड़ रुपए शासन को प्रस्तावित किया जा चुका है।
इस दौरान उन्होंने हल्दीरामपुर सहियां प्राथमिक विद्यालय से जतन गोड़ के घर तक सीसी रोड, ग्राम सभा शाहपुर टिटिहा (डीह) मुख्य चौराहे से धोबी बस्ती काली स्थान तक सीसी का कार्य, ग्राम सभा बिड़हरा में नगरा मोड़ से रामाधार के ट्यूबवेल तक सीसी रोड का कार्य, ग्रामसभा गजियापुर में विजय के घर से काली मंदिर तक सीसी रोड का कार्य, ग्रामसभा होलपुर में हृदयानंद राजभर के घर से सालिक राजभर के घर तक सीसी रोड, बेल्थरारोड सिकंदरपुर मार्ग चंद्रशेखर ढाला से बर तक सीसी रोड, कुचेरा सिधौली मार्ग से कमला सिंह इंटर कॉलेज होते हुए नारायण के घर तक सीसी रोड का कार्य, ग्रामसभा इनामीपुर नहर से प्राइमरी पाठशाला तक सीसी रोड का निर्माण, पोखरा से श्रीराम दही शर्मा के मकान तक सीसी रोड का निर्माण, चौकिया बेल्थरा बाजार मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय तक सीसी रोड का लोकार्पण किया।