यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में चारागाह की भूमि pasture land को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अगले 45 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत शासन की ओर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह Minister Dharmpal Singh ने यह जानकारी दी है।
पशुधन मंत्री ने बताया कि चारागाह की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर चारागाह की भूमि पर मनरेगा एवं अन्य सीएसआर मद का उपयोग करते हुए बहुवर्षीय हरा चारा नैपियर घास आदि का उत्पादन किया जाय। इस हेतु 11 जुलाई से 25 अगस्त तक 45 दिन का विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है।
भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट:
धर्मपाल सिंह ने बताया कि किसानों के आर्थिक विकास के लिए विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में लघु पशु योजनान्तर्गत 05 नवीन योजनाओं का प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड से उन्नत किस्म के मेढ़े खरीद के भेड़ पालकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। भेड़ पालन को बढ़ावा दिये जाने हेतु भेड़ बहुल क्षेत्रों में 20 भेड़ों एवं 01 मेढ़े की 1.70 लाख की योजना संचालित की जा रही है, जिसमें लाभार्थी का अंश मात्र 10 प्रतिशत है।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल सुधार की योजना है। इसके अतिरिक्त इटावा में स्थापित भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण केन्द्र को संचालित करते हुए भेड़ बकरी पालन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की योजना है। भेड़ एवं बकरी पालन की योजनाओं के संचालन से घुमंतु जातियों एवं चरवाहों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। लाइव स्टाक मिशन के अन्तर्गत बकरी पालन, सुकर पालन की 19 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी है। धर्मपाल सिंह ने बताया कि नस्ल सुधार के अन्तर्गत सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्रों पर 11 सीमन वितरण केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं, जहाँ से पशुपालकों को उन्नत नस्ल का सीमेन प्राप्त हो सकेगा।