यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
बलिया Ballia जनपद के बेल्थरारोड Belthra Road में निकाय चुनाव में भाजपा BJP प्रत्याशी रेनू गुप्ता Renu Gupta ने निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण Bhavna Narayan को 31 मतों से हरा दिया। हालांकि बहुत कम अंतर जीत का तिलक लगाने से पिछड़ गईं भावना नारायण इस हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। भावना नारायण ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप आरोप लगाते हुए रिकाउंटिग का प्रार्थना पत्र एसडीएम को देना चाहा, लेकिन एसडीएम अपनी कुर्सी छोड़ वहां से हट गईं। मौके पर पहुंचे सीडीओ ने भी प्रत्याशी की मांग नहीं मानी। पुलिस प्रशासन के रवैए से नाराज जनता भी निर्दल प्रत्याशी के समर्थन में सड़क पर उतर आई। इससे जनता व पुलिस प्रशासन के बीच देर तक खींचतान चलता रहा।
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही भावना नारायण का आरोप है कि बेल्थरारोड में मतगणना के तीसरे राउंड तक वह (4466 मत) अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता (3744 मत) से 722 मत से आगे चल रही थी। चौथे राउंड की गिनती के अंतिम क्षणों में भाजपा समर्थकों द्वारा नारे बाजी शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस की उपस्थिति में समर्थकों ने एक सभासद प्रत्याशी पर हाथ भी उठाया। परन्तु पुलिस ने इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इस दौरान भाजपा के जीत के नारे लगाए जाने लगे। इसको लेकर माहौल गर्म हो गया। इसी दौरान एसडीएम ने भाजपा प्रत्याशी का 31 मतों से जीत का ऐलान कर दिया। निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण जब इस सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज कराने एसडीएम के पास पहुंची, तो एसडीएम ने अपना स्थान छोड़ दिया। रिकाउंटिग की मांग के बीच जल्दबाजी में भाजपा प्रत्याशी को जीत का सार्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। इसी बीच सीडीओ भी वहां पहुंच गए। उनसे भावना नारायण अपनी बात कह रही थी कि उसी दौरान एसडीएम मतगणना स्थल से बाहर निकल गई।
घटनास्थल पर सीओ रसड़ा मो. फहीम के पहुंचने पर भावना नारायण ने उनसे भी अपनी बात बताई तथा अपने मतों का चार्ट भी दिखाया। इस दौरान नगर की जनता भी सड़क पर उतर कर धांधली का विरोध करने लगी। देखते ही देखते रेलवे चौराहा तक लोग इकट्ठे होते गए। मामला बढ़ता देख भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने सड़क पर डंडे पीटकर उन्हें भगाने की कोशिश की। मतगणना में धांधली को लेकर लोगों में आक्रोश बना रहा। स्थिति संभालने के लिए रात में पुलिस का चक्रमण जारी रहा।
बता दें कि बेल्थरारोड नगर पंचायत में निकाय चुनाव के लिए जीएमएएम इंटर कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया था। मतगणना स्थल पर पत्रकारों को मोबाइल फोन ले जाने पर रोकने का प्रयास किया गया। बाद में पत्रकारों द्वारा उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद यह प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया। काउंटिंग के दौरान भगदड़ की स्थिति बनी रही। मतगणना के एजेंटों तक द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा मोबाइल से फोटो न खींचने की बात बोली जा रही थी। कुछ तथाकथित पत्रकार भी इसका समर्थन करते देखे गए।