लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया कैपिटल की तरफ से खेलने लखनऊ आए हैं मिचेल मिचेल जॉनसन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया कैपिटल की तरफ से खेलने के लिए लखनऊ Lucknow पहुंचे ऑस्ट्रेलिया Australia के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन Mitchel Johnson के होटल Hotel के कमरे में सोमवार को सांप Snake मिलने से सनसनी फैल गई। पूर्व क्रिकेटर ने सांप की तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो कि तुरंत वायरल हो गई। पूर्व क्रिकेटर मिचेल गोमतीनगर स्थित एक होटल में ठहरे हैं। होटल प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
मिचेल ने सांप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि सांप उनके कमरे के दरवाजे पर लटका हुआ था। क्या कोई बता सकता है कि यह किस तरह का सांप है? उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि ‘सांप की बेहतर तस्वीर मिली है। सिर अब भी उसी तरह है। लखनऊ में अब तक का दिलचस्प किस्सा।’ मिचेल की इस पोस्ट से पूरे देश में विशेषकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।