जुलाई महीने में हो सकती है ताजपोशी
लखनऊ, 1 जुलाई
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल, भाजपा का युवा नेता अशोक कटारिया, पूर्वांचल से संबंधित भाजपा का दलित चेहरा विद्या सोनकर इस महीने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बन सकते हैं। माना जा रहा है कि जुलाई में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले इन जनप्रतिनिधियों को मंत्री बनाया जा सकता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों के सांसद चुने जाने और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर की बर्खास्तगी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बाबत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी मिल चुके हैं। अब बस शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी का इंतजार है।
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पार्टी के कुछ विधायक अब दिल्ली और संघ मुख्यालय नागपुर का चक्कर भी लगाने लगे हैं। पिछले सप्ताह पार्टी के तीन विधायक नागपुर मुख्यालय पर देखे गए।
चूंकि आशीष पटेल सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के मुखिया हैं और पिछले लंबे समय से इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा है। उधर, योगी सरकार में गुर्जर समाज का कोई जनप्रतिनिधि शामिल नहीं है। अत: पार्टी अपने युवा चेहरा एवं गुर्जर समाज से आने वाले अशोक कटारिया को मंत्री बना सकती है। इनके अलावा पूर्वांचल के जौनपुर से एमएलसी विद्या सोनकर पार्टी में महामंत्री हैं। पूर्वांचल की चार सीटों आजमगढ़, घोसी, गाजीपुर, जौनपुर में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी विद्या सोनकर के जरिए अनुसूचित जाति के नॉन जाटव मतदाताओं को संदेश दे सकती है। इनके अलावा पार्टी कुछ और ओबीसी और एसी समाज से जुड़े नेताओं को मंत्री मंडल में शामिल कर सकती है। इनमें प्रवीण पटेल, आनंद स्वरूप शुक्ला, आशीष सिंह आशु, धनंजय कन्नौजिया इत्यादि के नाम की भी चर्चा है।
ये मंत्री बन चुके हैं सांसद:
पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के मंत्री एसपी बघेल, महिला कल्याण, परिवार कल्याण एवं पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी और खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने सांसद बनने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके अलावा सुहलदेव भारत समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त किया जा चुका है।
यह भी पढ़िए: निषाद, कुम्हार, मल्लाह सहित 17 अति पिछड़ी जातियां अनुसूचित जाति में शामिल
फिलहाल यायेगी सरकार में कुल 43 मंत्री हैं। इनमें से दो उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद शर्मा हैं। इनके अलावा 18 कैबिनेट मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और 13 राज्यमंत्री हैं। जानकारों का मानना है कि कोटे के अनुसार सरकार में अभी 17 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं।