अपना दल (एस) की संरक्षक अनुप्रिया पटेल ने संसद में उठायी मांग, दिल्ली में स्थापित हो लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की समाधि
जिला न्यायालयों एवं उनके अधिनस्थ न्यायालयों में 5 हजार से ज्यादा न्यायिक अधिकारियों का पद रिक्त
नई दिल्ली / लखनऊ, 25 जून
अपना दल (एस) की संरक्षक एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को संसद में ‘अखिल भारतीय न्यायिक सेवा’ का गठन करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की समाधि दिल्ली में स्थापित करने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश को अखण्ड भारत का स्वरूप दिया, आज उस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने सामान्य आदमी कहां जाए। उन्होंने मांग की कि सरदार बल्लभभाई पटेल की समाधि दिल्ली में स्थापित हो।
यह भी पढ़ें: ओबीसी: 10 लाख तक हो सकता है क्रीमीलेयर का दायरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश के विभिन्न जिला और उनके अधिनस्थ न्यायालयों में 5 हजार से ज्यादा न्यायिक अधिकारियों के पद रिक्त पड़े हैं। इन पदों पर भर्तियां जरूरी है। अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन कर यूपीएससी के तहत इन पदों पर भर्तियां हों। नीति आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।
यह भी पढ़ें: ओबीसी के लिए भी लोकसभा व विधानसभाओं में सीटें हो सकती हैं रिजर्व
श्रीमती पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से न्यायिक सेवाओं में देश की बहुसंख्य आबादी का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा।
श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश को एकसूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना की है। प्रधानमंत्री जी के इस सराहनीय पहल के लिए मैं अपना दल (एस) की तरफ से उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं।