भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने छोटी बहन अमन पटेल संग मड़िहान में किया नगर भ्रमण
मिर्जापुर, 13 मई
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर में बड़ी बहन एवं भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को जिताने के लिए छोटी बहन अमन पटेल भी खूब मेहनत कर रही हैं। अपना दल संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल की सबसे छोटी बेटी अमन पटेल फिलहाल इस प्रचंड गर्मी के बावजूद अपनी बड़ी बहन के साथ विंध्य की पहाड़ियों पर चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। सोमवार को अनुप्रिया पटेल के साथ उनकी छोटी बहन अमन पटेल ने मड़िहान कस्बा में नगर भ्रमण कर मतदाताओं से दीदी अनुप्रिया पटेल को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील कीं। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने में सहयोग करें।
कृपया इसे भी पढ़िए: सत्ता में आने पर कोल भाइयों को मिलेगा अनुसूचित जनजाति का दर्जा: प्रियंका गांधी
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी की लहर चल रही है। जनता ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुरवासियों का प्रत्येक वोट नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में मदद करेगा।
इस मौके पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जगदीश पटेल, पंकज पटेल, उदय पटेल, अशोक पटेल, राजदीप कोल, मुन्नर बिंद, पवन कोल, दीपक सिंह, चंद्रबली, शमशेर बहादुर सिंह, मुन्नू मौर्या इत्यादि वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़िए: मायावती के बाद अखिलेश यादव ने भी ठाकुरों से किया किनारा
उधर, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार दिन में मिर्जापुर नगर के मुकेरी बाजार से अनगढ़ रोड, हरिजन बस्ती तक नगर भ्रमण कर जनपदवासियों से एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील कीं। इस मौके पर अमन पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, ओंमकार नाथ यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, आशुतोष त्रिपाठी, श्याम सिंह, श्वेता गुप्ता, गौरव बरनवाल, कृष्ण कुमार सिंह, शिव शंकर केसरवानी, हिमांशु अग्रहरि इत्यादि प्रमुख लोग शामिल थे।