‘युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol’ के नेतृत्व में ताली-थाली और दीया-बाती कार्यक्रम के बाद अब ‘जुमला दिवस Jumala Diwas’ का आयोजन
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
ताली-थाली और दीया-बाती कार्यक्रम के बाद अब देश के बेरोजगार ‘जुमला दिवस Jumala Diwas’ मनाएंगे। ‘युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol’ ने देशभर के छात्रों और बेरोजगार युवाओं से पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर ‘जुमला दिवस Jumala Diwas’ के रूप में मनाने की अपील की है।
‘युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol’ के संयोजक अनुपम Anupam का कहना है कि आज देश के नौजवान मोदी सरकार के वादों को जुमला मानते हैं। सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने युवाओं को करोड़ों रोज़गार देने का सपना दिखाया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद बेरोज़गारी के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया से लेकर स्मार्ट सिटी जैसे कई योजनाओं की घोषणा रोज़गार देने के लिए की गई, लेकिन सब मात्र नारे और घोषणाएं तक सीमित रह गई। हर हाथ को काम देने का वादा भी जुमला साबित हुआ। इसी तरह जैसे ही पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया तो पूरी अर्थव्यस्था ही चौपट कर दी। हर नागरिक के खाते नें 15 लाख की बात को तो भाजपा ने खुलकर जुमला स्वीकार भी कर लिया था। इसलिए अब देश के युवा प्रधानमंत्री के जुमलों से त्रस्त हो गए हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बेरोजगार युवाओं के थाली पीटने से हरकत में आई मोदी सरकार
देश का युवा थाली पीटकर अंधाधुंध निजीकरण से आगाह कर रहा है तो दीया जलाकर दिशा भी दिखा रहा है। लेकिन सरकार को न चीख सुनाई दे रही, न थाली की आवाज़ और न ही दीयों की रौशनी दिखाई दे रही।
‘युवा हल्ला बोल‘ के कॉर्डिनेटर गोविंद मिश्रा ने कहा कि अब युवा मान चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज़्यादातर वादे जुमलों से ज़्यादा कुछ नहीं थे। ऐसे में उनके जन्मदिवस को जुमला दिवस की तरह मनाकर नौजवान “जॉब चाहिए, जुमला नहीं” का नारा लगाएंगे!
जुमला दिवस पर बेरोज़गार युवा मोदी जी के किसी वायदे को कागज़ पर लिखकर जलाएंगे। साथ ही कसम खाएंगे कि अपने जीवन में भी वो कभी किसी तरह की जुमलेबाजी नहीं करेंगे और न ही झाँसे में आएंगे। इस मुहिम के लिए ‘युवा हल्ला बोल’ ने अपने हेल्पलाइन 9810408888 पर तस्वीर और वीडियो भेजने का निवेदन किया है। अनुपम ने कहा कि इस मुहिम से हर अभिभावक और बुजुर्गों को भी अपने घर के बच्चों से जुमलेबाजी न करने की कसम करवानी चाहिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online बेरोजगार युवाओं के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी