यूपी80 न्यूज, लखनऊ
तो उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की योगी सरकार Yogi Govt बिहार Bihar की तर्ज पर प्रदेश में जातीय जनगणना Catse Census नहीं कराएगी! सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही Minister Surya Pratap Shahi ने विधानसभा में स्पष्ट कर दिया है कि जातीय जनगणना Caste Census कराना केंद्र सरकार का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी अब विकास की दृष्टि से बहुत आगे निकल चुका है, उसे पिछड़ेपन और संकीर्णता के शिकार बिहार की तरफ नहीं ले जाना चाहिए।
उधर, जातीय जनगणना की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में हंगामा किया। दोनों दलों के विधायकों ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर सदन में धरना दिया। विधायकों ने वेल में नारेबाजी कर सरकार पर दलित व पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाया।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक डॉ.संग्राम सिंह यादव ने प्रश्न किया कि क्या सरकार लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना कराएगी? सरकार की ओर से लिखित जवाब दिया गया कि जी नहीं, प्रश्न ही नहीं उठता।
सपा विधायक डॉ.संग्राम सिंह ने पूरक प्रश्न लगाते हुए सरकार पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि जातीय जनगणना के अभाव में पिछड़े व दलित वर्ग को उनका वास्तविक हक नहीं मिल रहा है। प्रशासनिक सेवाओं, न्यायालयों में उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार स्वयं के खर्चे से जातीय जनगणना करा रहा है तो यूपी में क्यों नहीं कराई जा रही है?
डॉ.संग्राम सिंह यादव के प्रश्न का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा दिए गए जवाब के विरोध में सपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी की। इस दौरान सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई।
धरना के दौरान सपा विधायकों ने नारे लगाए-
समाजवादियों ने बांधी गांठ, पिछड़े पावे सौ में साठ,
भाजपा सरकार दलित और पिछड़ा विरोधी।