यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आईएएस शिव प्रसाद आनंद को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। आईएएस शत्रुघन वैश्य को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है। फिरोजाबाद की सीडीओ आईएएस दीक्षा जैन को कानपुर सिटी का सीडीओ बनाया गया है।
कानपुर सिटी के सीडीओ आईएएस सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। पीसीएस राजेश कुमार यादव प्रथम एडीएम न्यायिक रायबरेली को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मथुरा बनाया गया है। नमामि गंगे मथुरा के एडीएम पीसीएस अधिकारी विशाल कुमार यादव को रायबरेली का एडीएम बनाया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह को एसीईओ ग्रेटर नोएडा अर्थारिटी बाया गया है। लखनऊ, गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट और बुलंदशहर के एसडीएम का भी ट्रांसफर हुआ है। तीनों को नई तैनाती दी गई है।
लखनऊ के सिटी मजिस्ट्रेट रहे पीसीएस अधिकारी सिद्धार्थ को कानपुर का नया एडीएम एफआर बनाया गया है। वहीं गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट रहे पीसीएस अधिकारी मंगलेश दुबे को नोएडा का एडीएम प्रशासन बनाया गया है। बुलंदशहर के एसडीएम पीसीएस अधिकारी विमल किशोर गुप्ता को मेरठ का एडीएम न्यायिक बनाया गया है।पंकज दीक्षित एसडीएम बहराइच को एसडीएम आज़मगढ़ बनाया गया। पीसीएस अधिकारी शालिनी सिंह तोमर जो अभी तक सहायक निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर तैनात थीं, एसडीएम उन्नाव बनाया गया है।