अखिलेश यादव Akhilesh Yadav की चेतावनी-भाजपा के नेताओं के गैर कानूनी घरों को भी तोड़ा जाएगा
केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya पर सपा प्रमुख का तंज-स्टूल पर बैठने वाले डिप्टी सीएम पिछड़ों को कैसे हक दिलाएंगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“चाचा शिवपाल यादव Shivpal Yadav कभी-कभी सीएम योगी CM Yogi की तारीफ करते हैं, इसीलिए उनसे नहीं मिलता हूं।” शुक्रवार को टीवी चैनल आजतक के कार्यक्रम ‘पंचायत’ के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल यादव विधानसभा चुनाव में हमारे साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव सरकार बनाएं और सम्मान पाएं।
संवाददाता ने जब पूछा कि आप शिवपाल यादव से मिलते नहीं है? इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी उनसे इसलिए मिलना ठीक नहीं है, क्योंकि वह कभी-कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर देते हैं। बता दें कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव अक्सर मुख्यमंत्री योगी को ईमानदार छवि वाला नेता बताते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online डिंपल यादव की दहाड़-विकास को ठोकने वाली सरकार को ठोकने का समय आ गया है
भाजपा के लोगों के घरों पर भी चलेगा बुलडोजर:
अखिलेश यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लोगों ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर बुलडोजर चला दिए। उन्होंने चेतावनी देते हए कहा कि भाजपा के लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि उनके भी कुछ घर गैर कानूनी बने होंगे। गांव में कोई नक्शा पास नहीं कराता है। बावजूद इसके हमारे लोगों के घरों को तोड़ दिया गया।
स्टूल पर बैठते थे डिप्टी सीएम मौर्य: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि एक और उपमुख्यमंत्री हैं, जो मुख्यमंत्री बनना चाहते थें, वाे स्टूल पर बैठते थे। ऐसे में ये पिछड़ों को हक कैसे दिलाएंगे। इस सरकार से दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, किसान सभी नाराज हैं।
सीएम से आधा घंटा पहले जागता हूं: अखिलेश यादव
पंचायत कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी 4 बजे जगते हैं, जबकि मैं साढ़े तीन बजे जगता हूं। मैं भी सुबह में योगा करता हूं, भजन सुनता हूं।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी के दंगल में जदयू, वीआईपी के अलावा हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा भी ठोंकेगी ताल