-पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जांच हेतु लिखा था पत्र
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्वांचल के मिर्जापुर जनपद में गेंहू खरीद में कथित घोटाला मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने विंध्याचल मंडल के आयुक्त को गेंहू खरीद घोटाला मामले की जांच का निर्देश दिया है।
आयुक्त मनीष चौहान ने अपने निर्देश में कहा है कि मिर्जापुर में वर्ष 2020-21 की गेंहू खरीद में गंभीर अनियमितता के दृष्टिगत जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी एवं सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच कराकर विधिक कार्यवाही कराने एवं इनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल एवं शिकायतकत्र्ता अरूण कुमार के पत्रों में उल्लिखित तथ्यों का संज्ञान लेते हुए प्रश्नगत प्रकरण की जांच कराने के बाद विभाग को अवगत कराएं।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों से नहीं लिया जाएगा उतराई, छनाई व सफाई चार्ज
बता दें कि वर्ष 2020-21 में जनपद मिर्जापुर में गेंहू खरीद में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने, गंभीर अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी केके सिंह और जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी के खिलाफ जांच कराए जाने एवं दण्डित किए जाने का अनुरोध किया गया है। इस मामले में जनपद की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।
पढ़ते रहिए www.up80.online क्रय केंद्रों पर नहीं हो रही धान की खरीद, अनुप्रिया पटेल नाराज