यूपी 80 न्यूज़, पटना
“कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी अपने बेटे को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया। वह सिद्धांत पर काम करते थे। उन्हीं की प्रेरणा से हमने भी अपने बेटे को आगे नहीं बढ़ाया।” जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात कही।
नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के बताये रास्ते पर चलते हुए हम बिहार की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। नीतीश कुमार ने कहा,” 2007 से हम कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं। चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की, लगातार पत्र लिखते रहे हैं।”