पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के बैरिया थाना पुलिस ने वकील यादव हत्याकांड में वांछित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान धर्मेंद्र यादव पुत्र बालेश्वर यादव, निवासी सोनबरसा, थाना बैरिया, जनपद बलिया के रूप में हुई है। वह 14 अक्टूबर को टेम्पो सवार वकील यादव की हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त था।
घटना बुधवार की आधी रात बाद उस समय हुई, जब बैरिया पुलिस चांददीयर-जयप्रकाश नगर बंधा मार्ग पर रिसाल राय टोला के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक काले-नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार युवक पुलिस टीम को देख तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, परंतु उसने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा।
घायल धर्मेंद्र यादव के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी बैरिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है और इसके विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वकील यादव हत्याकांड के खुलासे में यह गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: जवान की गर्भवती पत्नी की चित्कार ने रूला दिया सोनाडीहवासियों को
पढ़ते रहिए: मासूम से बुजुर्ग ने किया रेप, स्कूल से लौटते समय हुई घटना












