यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में वोट डाले जायेंगे। आज सहारनपुर, कैराना,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना अजा, मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत में 19 अप्रैल को मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे तक चलेगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवादीपर रिणवा ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान होगा। इस बाबत सभी अवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रथम चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 06-मुरादाबाद तथा सबसे कम मतदाता 05-नगीना अजा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 07 महिला प्रत्याशी हैं। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में सबसे अधिक 14 अभ्यर्थी 02-कैराना लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं तथा सबसे कम अभ्यर्थी 05-नगीना अजा एवं 07-रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां 06-06 अभ्यर्थी हैं। प्रथम चरण के चुनाव में कुल 14,845 मतदेय स्थल पोलिंग बूथ तथा 7,693 मतदान केन्द्र हैं। मतदेय स्थलों में से 3571 क्रिटिकल है।
प्रथम चरण में 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र राज्य सरकार लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों विधायकों विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।