यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
बाबा गोरखनाथ Baba Gorakhnath की पवित्र धरती गोरखपुर Gorakhpur से लखनऊ Gorakhpur to Lucknow के बीच 9 जुलाई से वंदे भारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express नियमित तौर पर चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi 7 जुलाई को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। मार्ग में यह ट्रेन बस्ती Basti तथा अयोध्या Ayodhya स्टेशनों पर दोनों दिशा में रुकेगी।
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोरखपुर तथा लखनऊ के बीच सप्ताह में 06 दिन चलने वाली (प्रत्येक शनिवार को छोड़कर ) 22549/22550 गोरखपुर – लखनऊ – गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा।
22549 गोरखपुर–लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा दिनाँक 09.07.2023 से प्रारम्भ होगी। 22549 गोरखपुर–लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 06.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाहन 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 22550 लखनऊ – गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 9 जुलाई से प्रारम्भ होगी। यह रेलगाड़ी लखनऊ से सायं 07.15 से प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 22549/22550 गोरखपुर – लखनऊ – गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को छोड़ कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी।