यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
इरादा पक्का हो तो ग्रामीण परिवेश में रहकर भी ऊंचाईयों को छूआ जा सकता है। बलिया Ballia जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र के भुजैनी गांव Bhujaini Village निवासी आलोक कुमार सिंह Alok Kumar Singh ने प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपी पीसीएस UPPCS 2022 उत्तीर्ण किया है। उनका चयन डीएसपी Dy SP पद के लिए हुआ है। आलोक के चयन की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए कड़ी मेहनत के अलावा अपने माता-पिता, परिवार का आशीर्वाद बताया है। आलोक का सपना आईएएस अधिकारी बनना है।
आलोक कुमार सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीपीसीएस पास किया है। इस सफलता के बाद भी आलोक की दिनचर्या में कोई परिवर्तन नहीं नजर आया। सोमवार को उनके गांव पहुंचने पर वह अपनी पालतू गाय को चारा खिलाते नजर आए।
गांव से ही इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की:
आलोक के पिता रामबचन सिंह पटेल परमहंस विद्यालय महरी बरौली में प्राध्यापक हैं। आलोक ने ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल भीमपुरा नंबर 1 से हाईस्कूल परीक्षा 88.67 फ़ीसदी व ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा 88.8 फ़ीसदी अंक से उत्तीर्ण किया। इंटरमीडिएट के बाद में आलोक ने बीएचयू से माइनिंग इंजीनियरिंग से बीटेक किया।
आलोक ने बताया कि कॉलेज के समय में ही सिविल सेवा के प्रति उनकी रुचि पैदा हुई थी। बीटेक करने के बाद वह सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। जहां 2021 में वह पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे थे। अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीपीसीएस क्वालीफाई कर यह साबित कर दिया कि संघर्ष का फल हमेशा मीठा होता है।
पढ़ते रहिए www.up80.online मीरजापुर: आदिवासी समाज का पहला बेटा बना डीएसपी, क्षेत्र में हर्ष का माहौल
क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने दी बधाई:
आलोक सिंह की इस सफलता पर उन्हें घर पहुंचकर बधाई देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, जनता यादव, आनन्द यादव, अजय यादव आदि प्रमुख रहे।