पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह Minister Bhupendra Singh Chaudhary ने कहा- सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण Corna epidemic को प्रदेश में नियंत्रित करना है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना महामारी Corona epidemic के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष District Panchayat President व ब्लॉक प्रमुख Block Head के चुनाव को फिलहाल टाल दिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 75 जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में कुछ देर हो सकता है।
एक निजी चैनल से बातचीत में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र संह चौधरी Minister Bhupendra Singh Chaudhary ने कहा कि फिलहाल सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को प्रदेश में नियंत्रित करना है। अभी आयोग और शासन स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण गांवों में भी तेजी से फैल रहा है। ऐसी परिस्थिति जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कराना उचित नहीं है।
हालांकि पिछले सप्ताह पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद 17 मई से 27 मई के बीच पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कराए जाने की चर्चा थी। इस बाबत पंचायती राज निदेशालय की तरफ से सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा गया था।
हालांकि कांग्रेस के डिजिटल मीडिया के प्रदेश संयोजक डॉ. अनूप पटेल का कहना है कि विधानसभा चुनाव से महज 9 महीने पहले हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिलने से भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रही है। पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी और निर्दलियों को सर्वाधिक सफलता मिली है। ऐसी स्थिति में ब्लॉक प्रमुख व पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी भाजपा को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिलेगी। ऐसी स्थिति में चुनाव में देरी करना उचित है। चुनाव में देरी होने से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों अपने पाले में करना आसान होगा और पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के पदों पर भाजपा के पदाधिकारियों को बैठाने में सफलता मिलेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online 2022 से पहले सेमीफाइनल में भाजपा पर भारी पड़ा सपा गठबंधन