बलिया Ballia के जिला विद्यालय निरीक्षक निलंबित, शासन ने डीएम व एसपी से मांगी रिपोर्ट
यूपी80 न्यूज, बलिया/लखनऊ
प्रदेश के बलिया जनपद में बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट Intermediate की बोर्ड परीक्षा Board Exam की अंग्रेजी का पेपर लीक Paper Leak होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस मामले में बलिया के डीआइओएस को निलंबित कर दिया गया है। उधर, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच एसटीएफ को दी गई है।
सचिव अराधना शुक्ला ने अंग्रेजी का पेपर लीक होने की जानकारी दी है। पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों में परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इन 24 जिलों को छोड़कर अन्य जनपदों में अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
इन जिलों में परीक्षा स्थगित:
बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, एटा, बागपत, सीतापुर, बदायूं, कानपुर देहात, चित्रकूट, ललितपुर, गोंडा, प्रतापगढ़, वाराणसी, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा।